वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

4 और 5 दिसम्बर को चुनाव की संभावित तिथि की रेलवे बोर्ड ने की थी घोषणा
भारतीय रेल में रेल कर्मचारी यूनियन की मान्यता को लेकर 4 एवं 5 दिसंबर को होने वाले चुनाव को टाल दिया गया है। इस आशय की जानकारी पूर्व मध्य रेल कर्मचारी यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष मिथलेश कुमार ने live magadh को आज दी। उन्होंने बताया रेलवे की मंशा नहीं कि ये चुनाव कराया जाए। श्री कुमार ने कहा कि ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महामंत्री शिवगोपाल मिश्र इस चुनाव को शीघ्र करा लिए जाने के लिए रेलवे बोर्ड पर लगातार दवाब बना रहे हैं। वे चाहते हैं कि ये चुनाव जितनी जल्द करा लिए जाएं। इसके लिए वे रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष से वार्ता भी कर रहे हैं। कार्यकारी अध्यक्ष मिथलेश कुमार ने बताया रेलवे में कर्मचारी यूनियन की मान्यता को लेकर 2018 के बाद से चुनाव नहीं हुए हैं। रेलवे बोर्ड की मंशा चुनाव कराने की नहीं है। बता दें 4 एवं 5 दिसंबर को होने वाले चुनाव की संभावना को देखते हुए डीडीयू रेल मंडल अंतर्गत यूनियन के मतदाताओं की सूची का अंतिम प्रकाशन करने का काम पूरा कर लिया गया है। वहीं रेलवे बोर्ड ने इस चुनाव के लिए मतदान केंद्र व बूथों का भी निर्धारण कर दिया गया है। आज 2 दिसम्बर तक रेलवे बोर्ड द्वारा चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी नहीं की गई है। इधर, यूनियन के गया शाखा सहित डीडीयू मंडल में रेलवे कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष, सचिव सहित सभी शाखा पार्षद के अलावा सारे सदस्य चुनाव को लेकर तैयार हैं। यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष का कहना है चुनाव जब भी हो, उनके सदस्य व शाखा पार्षद हमेशा तैयार हैं। बता दें कि ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन लगातार दो बार इस चुनाव में अपना परचम लहरा चुकी है। मिथिलेश कुमार का दावा है वे तीसरी बार भी चुनाव में जीत दर्ज करेंगे, क्योंकि इस यूनियन के मुकाबले में कोई दूसरा यूनियन भी नहीं है, जो इसबार के चुनाव मैदान में अपना दमखम दिखा सके