मगध लाइव वरीय संवाददाता देवव्रत मंडल

पीड़ित रेलकर्मी के साथ बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज को पुलिस ने खंगाला
गया में डीजल लोको पायलट के पद पर कार्यरत पवन कुमार शर्मा की बाइक की डिक्की तोड़कर अपराधियों ने मंगलवार को 30 हजार रुपए उड़ा लिया था। घटना गया रेलवे के इंस्पेक्टर कॉलोनी स्थित सहायक मंडल अभियंता कार्यालय के ठीक सामने हुई थी। पीड़ित रेलकर्मी श्री शर्मा ने बताया कि बुधवार को सिविल लाइन थाना के पुलिस पदाधिकारी के साथ वे बैंक गए थे। बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को उनके साथ पुलिस ने देखा। उन्होंने बताया कि फुटेज में वो व्यक्ति दिख रहा है जिसपर उन्हें शंका है उसने ही घटना को अंजाम दिया है जो बैंक में उसकी रेकी करते हुए बैंक से बाहर तक आया था। जिसके बारे में उन्होंने पुलिस को बताया। पुलिस मामले की जांच को आगे बढ़ाते हुए शाखा प्रबंधक से पेन ड्राइव में फुटेज देने को कहा है।
बता दें कि मंगलवार को चालक पवन कुमार शर्मा गया के गांधी मैदान के पास स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से चेक के माध्यम से 80 हजार रुपए निकासी की थी। बैंक के पास ही रुपए गिनने के बाद 50 हजार रुपए अपने पॉकेट में रख लिए। शेष 30 हजार रुपये बाइक की डिक्की में एक थैले में रखकर चले थे। जब वे इंस्पेक्टर कॉलोनी स्थित एईएन कार्यालय के पास पहुंचे तो बाइक कार्यालय के सामने लगाकर कार्यालय के अंदर गए। वहां से कुछ ही मिनट बाद बाहर आए तो देखा कि डिक्की खुला हुआ है। जिसमें रखे 30 हजार रुपए व अन्य कागजात गायब है। चालक श्री शर्मा ने इस घटना की जानकारी सिविल लाइन थाना को लिखित दी थी। उन्होंने बताया कि बैंक में जब वे लाइन में अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे थे तो उनके पास एक व्यक्ति खड़ा था। जिसपर उनका शक है वही व्यक्ति उसके रुपये चुरा लिया है। श्री शर्मा गया शहर के डेल्हा मोहल्ले के रहने वाले हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। श्री शर्मा ने लाइव मगध को बताया कि यदि पुलिस उनके द्वारा चिन्हित व्यक्ति को गिरफ्तार कर लेती है तो वे उस्की पहचान कर सकते हैं।