एन एच दो के चौड़ीकरण को लेकर शेरघाटी में सड़क किनारे बनीं दुकानें हटाई जाएंगी।
नाराज दुकानदारों ने निकाला जुलूस
शेरघाटी से प्रदीप भारद्वाज की रिपोर्ट

गुरुवार को शेरघाटी बस स्टैंड के परिसर में दुकान तोड़े जाने के आदेश से नाराज दुकानदारों ने भाकपा माले के बैनर तले शेरघाटी के नई बाजार से विरोध में जुलूस निकाला। जुलूस की शक्ल में दुकानदारों का समूह गोला बाजार होते हुए शहर के जेपी गोलंबर आकर समाप्त हो गया।
दुकानदारों ने कहा है कि बगैर वैकल्पिक प्रबंध किए दुकानदारों को हटाना अनुचित है। क्योंकि इस दुकान के माध्यम से ही हमलोगों के जीवन का निर्वहन होता है। कोरोना की इस विषम स्थिति में दुकान तोड़ने का निर्णय किसी हाल में उचित नहीं है।
दुकानदारों का छलका दर्द
संघ के अध्यक्ष बैजनाथ प्रसाद यादव, उपाध्यक्ष मोहम्मद रफीक, सचिव मनोज कुमार एवं सदस्य
आदित्य प्रसाद गुप्ता, सुरेंद्र कुमार, रहमत अली, रंजन कुमार आदि ने संयुक्त बयान में कहा कि हम लोग दुकान तोड़े जाने के विरोध में नहीं है रास्ते का चौड़ीकरण हो इसमें हमें कोई परेशानी नहीं है लेकिन इससे पहले हम सभी दुकानदारों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था किया जाए। उनका कहना था कि दुकान तोड़े जाने के बाद हमारे सामने रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो जाएगी। यदि हम सभी दुकानदारों के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं किया गया तो हमारे बाल बच्चे भूखे मर जाएंगे।
भाकपा माले के गया जिला सचिव निरंजन कुमार ने कहा है कि दुकानदार संघ के समर्थन में उनकी पार्टी दुकानदारों के साथ हर मोर्चे पर खड़ी है।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग का चौड़ीकरण के कार्य से हमें कोई आपत्ति नहीं है। उनकी मांग यह है कि सभी दुकानदारों को हटाने से पहले उन्हें दूसरी जगह पर शिफ्ट किया जाए ताकि उनका रोजी रोजगार का जरिया बना रहे।