रामलखन सिंह टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच में पवन चैलेंजर्स चाकन्द विजयी
सुपर ओवर में मैच का हुआ निर्णय
वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल
बुधवार को चाकन्द हाई स्कूल मैदान में आयोजित रामलखन सिंह टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच मखदूमपुर और पवन चैलेंजर्स चाकन्द के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मखदूमपुर की टीम ने 139 रन का स्कोर किया जब्कि बाद में खेलते हुए निर्धारित 14 ओवर में पवन चैलेंजर्स ने 139 रन बनाकर बराबरी कर लिया। मैच का निर्णय सुपर ओवर से हुआ। पवन चैलेंजर्स ने सुपर ओवर में 16 रन बनाया। बाद में खेलते हुए मखदूमपुर की टीम केवल 6 रन ही बना सकी और टूर्नामेंट में पवन चैलेंजर्स चाकन्द को विजयी घोषित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में टिकारी विधायक सह युवा जदयू बिहार प्रदेश अध्यक्ष उपस्थित हुए। उन्होंने विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी पेश कर युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने का काम किया। उन्होंने टूर्नामेंट के आयोजन समिति के संरक्षक देवेंद्र सिंह का भी आभार प्रकट किया। इस अवसर पर चंद्रभूषण सिंह, ओमप्रकाश निराला, रविरंजन निराला, नवल किशोर सिंह, सतेंद्र कुमार साव, कुमार गौरव, राजेश सिंह, ब्रजेश कुमार, उमेश वर्मा, विवेकानंद, गुड्डू जी, जुम्मी, विजय सिंह, रामरूप चौधरी, शिव दयाल, हाशिम, संदीप इत्यादि उपस्थित थे।