
गया। देर रात रेलवे सुरक्षा बल कोडरमा के बल के इंस्पेक्टर जवाहर लाल, उपनिरीक्षक अंकुर कुमार, सहायक अवर निरीक्षक विनोद कुमार, हेड कांस्टेबल शिवनाथ, सीटी विकाश कुमार मिश्रा, सीटी शशिन्द्र कुमार व सीटी तारकेश्वर कुमार द्वारा कोडरमा यार्ड में रात्रि गश्ती के दौरान दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में रेलवे सुरक्षा बल के इस्पेक्टर जवाहरलाल ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति का नाम मोहम्मद शमशाद अंसारी उर्फ बंधु भाई उम्र 49 वर्ष पिता जब्बार अंसारी व प्रिंस कुमार साह उम्र 25 वर्ष पिता नंद किशोर साह दोनों निवासी सा भदौडीह वार्ड नो 17 थाना तिलैया जिला कोडरमा को अवैध रूप से रेलवे का लोहा (अनुमानित कीमत ₹ 1400/-) के चोरी करते हुए पकड़ा गया। उप निरीक्षक अंकुर कुमार के द्वारा दिये गए लिखित शिकायत के आधार पर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट कोडरमा पर मुकदमा अपराध संख्या 14/2020 दिनांक 05.12.2020 U/S 3RP(UP) ACT 1966 संशोधित अधिनियम 2012 पंजीकृत किया गया तथा जांच का भार सहायक अवर निरीक्षक विनोद कुमार को सौपा गया।
लाइव मगध संवाददाता प्रकाश कुमार