
आज बाराचट्टी प्रखंड के मुखिया संघ के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव की अध्यक्षता में राजद किसान प्रकोष्ठ की एक विशेष बैठक आयोजित किया गया । जिसमें राजद के पूर्व विधायक का समता देवी ने देश में किसानों के विरोध लाए गए अध्यादेश,किसान विरोधी कानून पर विशेष कटाक्ष भरे शब्दों में केंद्र सरकार की कड़ी निंदा की है,वहीं मौके पर मौजूद राजद प्रखंड अध्यक्ष केडी यादव ने कहा कि इस विषय को लेकर क्षेत्र की जनता को किसान विरोधी कानून से अवगत कराएंगे। तथा आंदोलन करेंगे इस बैठक में मुखिया संघ अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने सर्वसम्मति एवं पूर्व विधायिका समता देवी के नेतृत्व में हैंड बिल बनाकर बाजार के दिन क्षेत्र से आए हुए किसानों को यह बताने का कार्य करेंगे कि किस तरह सरकार गरीब किसानों को कानून बनाकर ठगने की कार्य कर रही है। वही बाराचट्टी पूर्व प्रमुख एवं संजय कुमार सुमन ने कहा कि यदि राजद महागठबंधन के किसी कार्यकर्ता को किसी प्रकार से परेशान या तंग किया जाएगा तो उस पर संगठन द्वारा एकजुट होकर कड़ा संघर्ष किया जाएगा। इस मौके पर संजय कुमार यादव, सूर्य देव पासवान,नरदेव यादव,डॉ अरविंद कुमार, रणधीर कुमार, सत्येंद्र कुमार एवं अन्य कई लोगों ने बैठक में अपना अपना विचार व्यक्त किया है।
बाराचट्टी गया से मगध लाइव संवाददाता राहुल कुमार भारती की रिपोर्ट