
गया।चिरैयाटांड़ स्थित पूर्व मंत्री सह बेलागंज विधायक डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव की ओर से अपने गजानन निवास परिसर में हर वर्ष की तरह मकर संक्रांति पर्व गरीब गुरुबो के बीच दही चूड़ा भोज करा कर मनाया अपने घर की परंपरा को निभाते हुए उनके जेष्ठ पुत्र राजद के युवा नेता विश्वनाथ यादव और उनके छोटे बेटे ने आसपास के गरीब गुरुबो को बैठाकर दही चुडा तिलकुट मीठा का सेवन कराया और भोज के पश्चात सभी को कंबल ओढ़ाकर इन दिनों बढ़ती ठंड से राहत दिलाई। उनके पुत्र ने गरीब बच्चों को अंग वस्त्र देकर बच्चों को ठंड से राहत दिलाई।इस मौके पर युवा राजद नेता विश्वनाथ यादव ने बताया कि उनके परिवार के सार्वजनिक जीवन का सबसे बड़ा त्यौहार मकर संक्रांति है पूर्व से ही इस अवसर पर चूड़ा भोज का कार्यक्रम उनके पूर्वज करते आए हैं।मकर संक्रांति पर्व पर परंपरा का स्वाद दही चूड़ा तिलकुट का मीठा का सेवन का अलग ही महत्व है। इस मौके पर उन्होंने शहरवासियों और अपने क्षेत्र की जनता को मकर संक्रांति की बधाई दी। इस मौके पर राजद महानगर अध्यक्ष जितेंद्र कुमार यादव, वीर बहादुर, सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट – प्रकाश कुमार