
अतरी थाना क्षेत्र के एक गांव के आहर में एक युवती के साथ गांव के ही एक युवक ने दुष्कर्म करने का प्रयास किया। जब युवक की नीयत को समझ लिया तो चीखने व चिल्लाने लगी। शोर सुनने के बाद घटनास्थल के आसपास के लोग पहुंचे तो युवक फरार हो गया। पीड़िता खुद गुरुवार को अतरी थाना में इस घटना को लेकर लिखित आवेदन दी है। जिसमें उसने पुलिस को बताई है कि सुनसान जगह देखकर युवक उसे जबरन उठाकर आहर के पेज ले गया और अश्लील हरकत करते हुए जबरन मुंह काला करने की कोशिश करने लगा। जब चिल्लाई तो खेत में काम कर रहे ग्रामीण दौड़े। ग्रामीणों को आते देख आरोपी उसे छोड़ कर भाग गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसे शुक्रवार को न्यायालय में उपस्थापित किया जाएगा।
रिपोर्ट – गौरव सिंह अतरी संवाददाता