युवक का शव छ: घंटे सड़क पर पड़ा रहा, लिपटकर रोती रही परिजन महिलाएं

एकम्बा रेलवे फाटक के किनारे सड़क दुर्घटना में युवक की मौत के बाद एकम्बा गांव के स्थानीय परिजन स्थल पर पहुंच गये। दुर्घटना में युवक का सिर बुरी तरह कुचल गया था, जिसे देखकर महिलाएं दहाड़ मारकर रोने लगी, लगभग छ: घंटे तक उसके शव से लिपटकर दर्जन भर परिजन रोते रही।