
मोहनपुर प्रखंड के किसान भवन में सोमवार को पंचायत समिति सदस्य का बैठक आयोजित की गई ।बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख संजय कुमार अकेला ने किया। वहीं बैठक का संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी रंजीत कुमार सिंह ने की। बैठक में पिछले बैठक की संपुष्टि करते हुए बैठक की शुरुआत अंचल पदाधिकारी नोमान अहमद से विधायक ज्योति देवी ने कहा कि मोटेशन से लेकर लगान की वसूली की अद्यतन स्थिति की विस्तृत जानकारी दिया जाए तथा आपदा प्रबंधन से मिलने वाली योजना के बारे में विस्तृत जानकारी अंचल अधिकारी नोमान अहमद से मांगी गई। उन्होंने बारी-बारी से सदन को उक्त योजना के बारे में जानकारी विस्तार से दिया। वही शिक्षा विभाग, कृषि विभाग मनरेगा विभाग से विधायक ज्योति देवी ने पिछले 3 महीने के कार्यकाल के बारे में विस्तृत जानकारी मांगी तथा सभी योजनाओं को बारे में सदन को बताने को कहा गया। मनरेगा पदाधिकारी मोहम्मद इमरान आलम के द्वारा मनरेगा में चल रही योजनाएं के बारे में सदन को विस्तृत जानकारी दिया। उन्होंने कहा कि आहर की सफाई, पैन की सफाई एवं तलाव की निर्माण सहित कई जगह पर पुल पुलिया एवं चक्का का निर्माण कराया जा रहा है। इधर शिक्षा विभाग से भी विस्तृत जानकारी सदन को दी गई है। वहीं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी बैठक में अनुपस्थित रहने पर उनसे स्पष्टीकरण की मांग का प्रस्ताव माननीय विधायक ज्योति देवी ने किया जिस पर सदन ने कहा कि पिछले 5 साल से आज तक बाल विकास परियोजना पदाधिकारी पंचायत समिति की बैठक में उपस्थित नहीं हुए हैं। वही बीडीओ को इस पर तुरंत कार्रवाई करने की प्रस्ताव सदन से पारित किया गया है। कृषि विभाग के द्वारा संचालित सभी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी सदन को कृषि पदाधिकारी सच्चिदानंद कुमार यादव ने दिया। इधर विधायक ज्योति देवी ने कहीं की उक्त योजना की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाना है। जिससे किसान को सीधा लाभ मिल सके। शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा सदन को अवगत कराया गया कि अभी स्कूल तो बंद है लेकिन मध्यान भोजन का चावल का वितरण सभी छात्र छात्राओं को दी जा रहे हैं। विधायक के द्वारा शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश सदन में दिया गया कि सभी विद्यालय में सरकारी के द्वारा संचालित योजनाओं को सूचीबद्ध लिखा होना चाहिए। जिससे सभी लोग जान सके कि सरकार के द्वारा कौन-कौन सा योजना बच्चों को दी जा रही है। सदन में चिकित्सा प्रभारी डॉ मनोज कुमार चौधरी के द्वारा स्वच्छता के द्वारा हर पंचायत को 10 हजार रुपये साफ सफाई कार्य करने के लिए एनएम एवं मुखिया के संयुक्त खाते में कार्य कराने के लिए आया है। जिस पर कुछ पंचायत में कार्य किया गया। शेष सभी पंचायतों में काम नहीं होने पर उसे जल्द खर्च करने का निर्देश दिया गया है। वही बैठक में बिजली विभाग एवं आपूर्ति पदाधिकारी अनुपस्थित रहने पर उन्हीं से भी सदन ने स्पष्टीकरण की मांग का प्रस्ताव पारित किया है। बैठक में सभी पंचायत समिति सदस्यों से डाइट योजना का बारे में जानकारी देते हुए उक्त योजना के लिए सभी से योजना मांग किया गया है। है बैठक में मुखिया कमलेश सिंह, अजय कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह, ललन सिंह, राजेंद्र चौधरी, संजू देवी, सहित सभी पंचायत समिति सदस्य मौजूद थेे।
रामानन्द सिंह की रिपार्ट