लाइव मगध संवाददाता रामानन्द सिंह

लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ बुधवार को नहाए खाए से शुरू हो गई है। लोक आस्था का महापर्व मोहनपुर प्रखंड में बड़ा ही धूमधाम से शुरू हुई है। पूरे प्रखंड भक्ति और छठ मैया के गीत से गूंज रही है। इधर हर गांव के लोगों के द्वारा छठ व्रतियों की सुविधा के लिए कहीं कच्ची सड़क की मरम्मत तो कहीं घाट की सफाई में ग्रामीणों जुटे हुए हैं। बताते चलें कि मोहनपुर प्रखंड में मुहाने नदी किनारे लगभग दो दर्जन से अधिक छठ घाट बनाई जाती है। ग्रामीणों के द्वारा हर साल की भांति इस साल भी बड़ा ही उत्साह पूर्वक छठ घाटों की सफाई एवं छठ व्रतियों की सुविधा के लिए विशेष रूप से व्यवस्था किया जा रहा है। ग्राम पंचायत बगुला के मुसरशब्दा कुशवाहा समिति के द्वारा लगातार कई वर्षों से छठ व्रतियों के लिए चैया छठ घाट पर विशेष रूप से व्यवस्था किया जाता है। उक्त कमेटी के द्वारा लगभग चारो दिशा से 3 किलोमीटर दूरी तक लाइट की व्यवस्था की जाती है। साथ ही छठ घाट पर छठ व्रतियों को अर्घ देने के लिए घाट की साफ-सफाई ऐसी कई महत्वपूर्ण कार्य कुशवाहा कमेटी के द्वारा किया जाता रहा है। कुशवाहा कमेटी के सदस्य पूर्व मुखिया वसंत रंजन ने बताया कि इस वर्ष भी हर साल की भांति कमेटी के द्वारा छठ व्रतियों के लिए विशेष व्यवस्था और लाइट की व्यवस्था भी की जा रही है। इसी प्रकार मोहनपुर मैं करणी सेना के द्वारा छठ घाट की साफ सफाई की जा रही है। ग्राम पंचायत केवला में भी केवला छठ घाट पर सफाई शुरू कर दी गई है पूरे प्रखंड में हर छठ घाट को ग्रामीणों के सहयोग से किया जा रहा है।
