मगध लाइव वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल
मोहनपुर थाना क्षेत्र के मसौंधा जंगल इलाके से पुलिस ने शनिवार की शाम एक लग्जरी वाहन पर 44 कार्टन में रखे 330 लीटर देसी शराब जब्त की। वहीं इस मामले में एक बिना नम्बर की बाइक और दो तस्करों को गिरफ्तार किया। विधानसभा चुनावों में शराब देकर मतदाताओं को लुभाने की कवायद के तहत झारखण्ड राज्य के इलाके से तस्कर देसी शराब के 44 कार्टन, सुमो विक्टा में रखकर जीटी रोड भलुआ से उतर दिशा में निकली। सड़क के सहारे मसौंधा होते फतेहपुर ईलाके में निकलने की तैयारी में जुटे थे इसी दौरान सुरक्षाबलों के हत्थे चढ़ गए। इस दौरान वाहन के आगे चल रहे एक लाईनर की बिना नम्बर की बाइक जब्त की गयी। वहीं ग्राम रिगुला, थाना अतरी गया के रिशी कुमार एंव ग्राम हदसा थाना हिसुआ जिला नवादा के आर्य सिंह को गिरफ्तार किया गया। पुलिस पकड़े गए लोगों से धंधे के किंगपिन के संबंध में जानकारियां हासिल करने में जुटी है।
