मोहनपुर संवाददाता रामानंद सिंह
उच्च विद्यालय डांगरा के प्रांगण में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी दक्षिणी एवं उत्तर मोहनपुर मंडल का बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष रामप्रीत गुप्ता ने किया। वही बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर विस्तार से चर्चा किया गया। गठबंधन के हम प्रत्याशी ज्योति देवी के पक्ष में ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं से मिलकर मतदान कराने को लेकर निर्णय लिया गया है। बैठक में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सुनील कुमार सिंह, राजा राम सिंह, सतनारायण सिंह, रामवृक्ष ठाकुर सहित पार्टी के सभी बूथ अध्यक्ष एवं सक्रिय कार्यकर्ता मौजूद थे।