रामानंद सिंह की रिपोर्ट
मोहनपुर पुलिस ने मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के सिन्दुआ जंगल के पास से एक मोटरसाइकिल पर लगा 10 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है ।थाना अध्यक्ष रवी भुषण ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बाराचट्टी से सिन्दुआ जाने वाले जंगल के रास्ते से शराब की तस्करी किया जा रहा है। पुलिस ने सूचना के आधार पर करवाई में एक रंगे हाथ है तस्करी गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए कारोबारी बाराचट्टी थाना क्षेत्र के केंदुआ गांव के सुनील कुमार है। उन्होंने कहा कि सुनील कुमार पर शराब अधिनियम 2016 के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया है।