मगध लाइव संवाददाता रामानंद सिंह
मोहनपुर थाना क्षेत्र के तिलैया गांव में दो भाइयों के बीच जमीनी विवाद को लेकर हुई आपसी में मारपीट एवं गोलीबारी की सूचना पर मोहनपुर थाने में दोनों भाइयों पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है। थाना अध्यक्ष रवि भूषण ने बताया कि तिलैया गांव के हरिद्वार सिंह एवं भोला सिंह के बीच जमीनी विवाद को लेकर आपस में धक्का मुक्का हुआ और दोनों भाइयों ने एक दूसरे पर थाने पहुंचकर गोली चलाने का आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे थे। दोनों पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए हरिद्वार सिंह एवं भोला सिंह को जेल भेज दिया गया है। इधर पुलिस मामले की छानबीन कर रही हैं।