मगध लाइव संवाददाता रामानन्द सिंह
मोहनपुर थाना क्षेत्र के मसौधा जंगल के पास से शनिवार की देर शाम मोहनपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सूमो विक्टा गाड़ी नंबर BR1AP 9248 पर 44 कार्टून देसी शराब बरामद किया गया है। थाना अध्यक्ष रवि भूषण ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड से ठरा देसी शराब कोल्ड ड्रिंक की बोतल में भरकर जंगल के रास्ते से आ रहा है। मौके पर पुलिस पहुंचकर वाहन सहित शराब और दो कारोबारी को गिरफ्तार किया है ।उन्होंने बताया कि उक्त कार्टून में 300 बोतल कोल्ड ड्रिंक में ठरा देशी शराब भरा हुआ है। उन्होंने कहा कि कुल 330 लीटर शराब बरामद किया गया है। रवि भूषण ने बताया कि पकड़े गए कारोबारी ऋषि कुमार ग्राम रीवला थाना अतरी जिला गया एवं अर्थ सिंह ग्राम हदसा थाना हिसुआ जिला नवादा के रहने वाला है। उन्होंने कहा कि पुछताक्ष मे कारोबारी स्वीकार किया है कि शराब झारखंड से खरीदकर आया हुँ। जिसे बिहार में ऊंची कीमत पर बेचते हैं। उन्होंने कहा कि दोनों पर शराब अधिनियम 2016 के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए कल जेल भेज दिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि बिना नंबर का एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है। वह चालक मोटरसाइकिल छोड़कर फरार हो गया था।
