
अतरी मोहड़ा प्रखंड क्षेत्र सेवतर पंचायत में सरकार की महत्वकांक्षी योजना हर घर नल जल योजना की जांच बुधवार को जिला से आये हुए पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार के द्वारा किया गया। सेवतर पंचयात के वार्ड संख्या 3, 6, 11, और 14 में जांच के बाद उन्होंने बताया की वार्ड संख्या तीन में कार्य किया जा रहा था लेकिन पानी टंकी का निर्माण नहीं किया गया था वार्ड संख्या छह में अबतक कार्य शुरू नहीं किया गया है वहीं वार्ड संख्या 11 में बोरिंग हुआ है और लोगों को घर मे नल का कनेक्शन दिया गया है लेकिन कुछ गड़बड़ी के कारण लोगों को कुछ दिनों से पानी नहीं मिल रहा था। वार्ड संख्या 14 में लोगों के घर तक नल का जल पहुंचाया जा रहा है। सभी वार्डों की जांच रिपोर्ट जिला अधिकारी को सौंप दिया गया है।
रिपोर्ट- संवाददाता गौरव सिंह,अतरी