रिपोर्ट- अनुमंडल संवाददाता आलोक रंजन
टिकारी के प्रसिद्ध पंचदेवता घाट पर बुधवार को छठव्रतियों ने पवित्र स्नान किया। मान्यता के अनुसार लोक आस्था और विश्वास का चार दिवसीय पर्व का शुभारंभ नहा खा के साथ होता है। इस हेतु छठव्रती और श्रद्धालुओं ने पंचदेवता घाट के मोरहर नदी में पवित्र स्नान किया और मंदिर में पूजा अर्चना की। जिसके बाद छठव्रती घर जाकर शुद्ध सात्विक भोजन ग्रहण के साथ छठ व्रत को धारण किया।
