मगध लाइव न्यूज़ डेस्क
आमस थाना क्षेत्र के महापुर गांव के समीप सोमवार को हुई सड़क दुर्घटना में दो व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी है। मृतक की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव निवासी धनंजय मान्य पिता फॉदारी मांझी के रूप में हुई है। जो आमस पंचायत के हरिहरपुर निबासी मोटरसाइकिल पर सवार उत्तर प्रदेश के गोरखपुर निवासी कृष्ण नंदन यादव की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। साथ रहे प्रदीप भगत गंभीर रूप से जख्मी है। उक्त मोटरसाइकिल सवार झारखंड से चलकर उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जा रहे थे। जबकि दूसरा स्थानीय मृतक धनंजय मांझी साइकिल से महापुर बाजार में धान काटने के लिए हंसुआ पिजवाने बाजार जा रहा था। उसी समय सामने से आ रहा कंटेनर ट्रक मोटरसाइकिल सवार को अनियंत्रित होते हुए टकरा गया। मौके पर रहे स्थानीय युवक ट्रक के नीचे दब जाने के कारण बुरी तरह से जख्मीहो गया था। जिसे स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद गया रेफर किया गया। पर रास्ते में एंबुलेंस में ही दम तोड़ दिया। आमस थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि की है।