लाइव मगध संवाददाता आलोक रंजन

मुझे मालूम हुआ कि समाज के हर वर्ग के लोगों के बीच उनकी अपनी एक अलग किस्म की छवि थी। दुख की इस घड़ी में मेरी आत्मीय संवेदना उनके साथ है। उक्त बातें टिकारी के पूर्व जिला पार्षद गणेश त्रिवेदी के निधन के उपरांत शोक संतप्त परिवार से मिलने पहुंचे पूर्व मंत्री सह हम पार्टी से नव निर्वाचित टिकारी विधायक डॉ अनिल कुमार अपनी आत्मीय संवेदनाओं को प्रकट करते हुए कही। विधायक डॉ कुमार मुख्य बाजार के रिकाबगंज मोहल्ला स्थित स्व त्रिवेदी के आवास पर पहुंचे और उनके ज्येष्ठ पुत्र एक हिंदी दैनिक के पत्रकार राम कृष्ण त्रिवेदी, उनके अनुज कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन अधीक्षक राजीव नयन त्रिवेदी, पौत्र आकाश, अभिषेक नयन, क्षितिज एवं परिवार के अन्य शोकाकुल सदस्यों से मिले और सांत्वना दी। विधायक डॉ कुमार ने कहा कि निश्चय ही स्व त्रिवेदी के परलोक गमन से टिकारी के लोगों को जो क्षति पूर्ति हुई भरपाई इतनी सहजता से संभव नहीं। इस मौके पर नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष संजय जैन, रिंकू ठाकुर, विजय कुमार गुप्ता, सुभय सिंह, चन्दन कुमार, मनोज कुमार गुप्ता, कुणाल कनिष्क सहित कई लोग मौजूद थे।