मगध लाइव संवाददाता राहुल कुमार भारती कि रिपोर्ट

बीते कुछ दिन पहले रसोईया को हुई मौत को लेकर प्रधानाचार्य ने दुःख जताते हुए उसके परिजन को 25 हजार रूपए की आर्थिक मदद की।
गया जिला के डोभी प्रखंड अंतर्गत नदरपुर मध्य विद्यालय में कार्यरत रसोईया पद पर रामानन्द दास के 25 वर्षीय द्वितीय पुत्र रविंद्र दास की कुछ ही दिनों पहले इलाज के दौरान हुई मौत से सदमे में है उसका परिवार। वहीं मिली जानकारी के मुताबिक नदरपुर मध्य विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश कुमार ने दुःख जताते हुए उसके घर पहुंचकर मृतक रसोइया के पत्नि को अपने तरफ से 25 हजार रुपए चेक के माध्यम से तथा 1 हजार नगद आर्थिक सहायता देकर परिजनों को सांत्वना देने की कोशिश की। प्रधानाचार्य ने सरकारी अनुदान 4 लाख भी दिलाने का आश्वासन दिलाया साथ ही यह भी कहा कि मृतक की पत्नी रसोइया के रूप में अपना योगदान देंगी।