
मुख्यमंत्री परिवहन योजना के तहत चयनित 11 लाभुकों को अनुदानित राशि पर सवारी वाहन के रूप में ऑटो का वितरण समारोह पूर्वक किया गया। प्रखण्ड कार्यालय परिसर में आयोजित वितरण समारोह में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक डॉ अनिल कुमार ने जिला परिवहन पदाधिकारी जनार्दन कुमार के साथ संयुक्त रूप से एक एक कार सभी लाभार्थियों को गाड़ी का चाभी प्रदान किया।
योजना के इन लाभुकों को दिया गया ऑटो:- रामरतन चौहान, खुटवर, अतदेव प्रसाद, अख्तियार पुर, धनंजय पासवान, भोरी, दीपक कुमार, डिहुरी, आदित्य ठाकुर, बाला विगहा, बलिराम मांझी, दरियापुर, विमलेश कुमार, उर विशुनपुर, मदन कुमार, चैता, राहुल मालाकार, भैंसमारा, प्रमोद कुमार, आमाकुंआ एव सुजित कुमार नेपा का नाम शामिल है।

आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि वर्ष 2005 में विकास पुरुष नीतीश कुमार के सत्ता में आने के बाद जो न्याय के साथ विकास का नारा दिया उसे अमलीजामा सिर्फ टिकारी नही वरन सूबे के सभी 534 प्रखण्ड में पहनाया गया। मुख्यमंत्री परिवहन योजना के फायदे को बताते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की बहुआयामी सोच का परिणाम है सुदूरवर्ती इलाकों के लोगों को मुख्य पथ तक आने के लिए परिवहन की व्यवस्था करना। उन्होंने कहा कि इस योजना से लाभुक को रोजगार के साथ पंचायत के ग्रामीणों को आवागमन की सुविधा भी मिल रही है। इस अवसर पर लाभुकों को चाभी सौंपते हुए योजना का सही लाभ लेने, वाहन का दुरुपयोग नही करने, नियम के अनुसार पंचायत क्षेत्र में ही इसका परिचालन करने, लहरिया कट ड्राइविंग नही करने आदि की नसीहत दी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीटीओ जनार्दन कुमार ने इस योजना के साथ बिहार सरकार द्वारा संचालित योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए मुख्यमंत्री के कार्यों की सराहना की।उन्होंने कहा कि योजना के तहत लाभान्वित होने वाले लाभुक धन का अर्जन कर आत्म निर्भर बन रहे है। लोगो मे यदि स्वयं कमाने की क्षमता आ जाये तो सारे कार्य निश्चित ही हो जाएंगे। इस अवसर पर उप प्रमुख प्रतिनिधि जितेन्द्र मोहन चंद्रवंशी, जदयू के प्रखण्ड अध्यक्ष कमलेश कुमार कमल, अशोक सिंह, विजय कुमार गुप्ता, मुखिया जगन्नाथ शर्मा, जितेंद्र कुमार, कुंडल वर्मा, ललन सिंह, अरविंद कुमार वर्मा, प्रमोद वर्मा, रिंकू ठाकुर, रंजय सिंह सहित विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
रिपोर्ट- आलोक रंजन,टिकारी संवाददाता