मगध लाइव संवाददाता गौरव सिंह

अतरी प्रखंड क्षेत्र के जगदीश चंद्र हाई स्कूल के प्रांगण में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता को बताया कि पहले महिला को कोई नहीं पूछता था जब हम मुख्यमंत्री बने तो 50% आरक्षण देने का कार्य किया जिसके बाद आज कितना महिला जनप्रतिनिधि बनकर घूम रही है अति पिछड़ा वर्ग को भी 20% आरक्षण देने का कार्य किया । शाम होने के बाद घर से कोई बाहर नहीं निकलता था आज लोग निर्भीक होकर रात में भी घूमते हैं । उन्होंने बोला कि अपराध भ्रष्टाचार को हम कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे। मेरा कर्म है सभी को सेवा करना । इस वर्ष मैट्रिक का परीक्षा में लड़कों के अपेक्षा लड़की ज्यादा पास की है 10 लाख महिला जीविका से जुड़कर अपना रोजी रोटी चला रही है महादलित एवं अल्पसंख्यक समाज के बच्चे प्राथमिक विद्यालय तक ही पढ़ाई कर पाते थे। प्रति व्यक्ति में 10.50% की बढ़ोतरी हुई है । प्रत्येक अनुमंडल में एनएम ट्रेनिंग सेंटर खोला गया। बेरोजगारों को रोजगार ढूंढने के लिए 2 वर्ष तक एक-एक हजार रुपैया देने का काम किया,गांव के प्रत्येक लड़का लड़की को कंप्यूटर कुशल युवा कार्यक्रम के द्वारा सिखाया गया। ताकि लोग अपना रोजगार ढूंढने में सफल रहे शहर में बिजली नहीं मिलती थी हमने हर घर में अक्टूबर 2018 तक बिजली पहुंचाने का काम किया । हर घर में नल का पानी पहुंचाने का काम किया। अगला बार आप लोग मुझे काम करने का मौका दिया तो हर गांव में सोलर लाइट से गांव का उजाला करेंगे जो भी पहले कार्य किया गया है नल जल योजना नली गली सभी कार्य का मरम्मत कार्य भी किया जायेगा गांव का साफ सफाई करने का कार्य किया जाएगा हर बाजार में बाईपास सड़क मनाया जाएगा । हर खेत में सिंचाई के लिए पानी पहुंचाने का कार्य किया जाएगा इंटर पास वाले को पहले 10 हजार एवं ग्रेजुएशन पास वाले को 25 हजार दिया जाता था । लेकिन अब इंटर पास वाले को 25 हजार एवं ग्रेजुएशन पास वाले को 50 हजार रुपया दिया जाएगा । केंद्र सरकार के सहयोग से बिहार को विकसित बनाएंगे उन्होंने अपने जदयू प्रत्याशी मनोरमा देवी के पक्ष में मतदान करने के लिए लोगों से अपील किया । उन्होंने बताया कि हम अपने कार्य का मजदूरी आप लोग से मांगने आए हैं। इस मौके पर जदयू प्रत्याशी मनोरमा देवी ,अशोक चौधरी ,अतरी प्रमुख नवल किशोर सिंह ,बथानी प्रमुख मनोज कुशवाहा ,भाजपा के क्षेत्रीय प्रभारी अशोक सिंह अरुण सिंह , विजय सिंह पूर्व विधायक कृष्णनंदन यादव , रामजी यादव के साथ एनडीए के कई कार्यकर्ता मौजूद थे।