मगध लाइव संवाददाता प्रकाश कुमार

गया। शहर के गुरुद्वारा गोसाई बाग स्थित एक निजी होटल में फिटनेस एंड ए.एस.डी. ग्रोव्य के बैनर तले मिस इंस्टाग्राम 2020 ग्रैंड फिनाले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जज के रूप में तेज टावर के निदेशक विकास कुमार, समाज सेवी राज गौतम,डांस डायरेक्टर नीरज, पटना से आई फैशन डिजाइनर सिमरन गुप्ता दिल्ली से आई फैशन डिजाइनर मुनमुन गुप्ता इसके अलावा ऑर्गेनाइजर ए.एस.डी. ग्रोव्य के डायरेक्टर सागर डायस शामिल थे। ज्ञात हो कि मिस इंस्टाग्राम 2020 में कुल 49 प्रतिभागियों ने भाग लिया था। जिसमें 15 प्रतिभागियों को चयनित किया गया। जिनमें 15 में से 3 लड़कियों को फर्स्ट सेकंड थर्ड के लिए फाइनल चयन किया गया। आयोजकों ने बताया कि शहर की लड़कियों के लिए बेहतर प्लेटफार्म देने के उद्देश्य से ग्रैंड फिनाले का आयोजन किया गया ताकि छोटे शहर की लड़कियों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिले।