
पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल कार्यालय से मिथिलेश कुमार कार्यकारी अध्यक्ष ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन हाजीपुर को स्थाई तंत्र वार्ता हेतु पीएनएम प्रभारी नामित किए जाने से संबंधित पत्र जारी कर दिए जाने से रेलकर्मियों में खुशी है। यूनियन के गया शाखा के मीडिया प्रभारी उत्तम कुमार ने बताया इससे डीडीयू मंडल अंतर्गत कार्यरत सभी रेलवे कर्मचारियों ग्रुप सी एवं ग्रुप डी को बहुत लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा मिथिलेश कुमार की छवि एक निर्विवाद यूनियन नेता के रूप में की जाती है। रेलवे के सभी विभागों में कर्मचारियों के बीच ये लोकप्रिय हैं। जिसका लाभ रेलवे कर्मचारियों को स्थानीय अथवा मंडल स्तर पर कार्य करवाने में निश्चित रूप से मिलेगा।
प्रकाश कुमार की रिपोर्ट