फतेहपुर से अरविंद सिंह की रिपोर्ट
फतेहपुर थाना क्षेत्र के पकरी में 25 अक्टूबर को अपने ही रिश्तेदारों के बीच हुई मारपीट की घटना में पकरी निवासी विपुल कुमार की मां गंभीर रूप से जख्मी हो गई थी।
गत 1 सप्ताह से पटना स्थित निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था । रविवार की देर रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई । विपुल ने बताया कि 25 अक्टूबर को अपने ही चचेरे भाई के बीच किसी बात की को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया था जिसमें दूसरे पक्ष के द्वारा मेरी मां के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया घटना में मां के सिर में गंभीर चोट आई थी। उनका प्राथमिक उपचार सीएचसी फतेहपुर में किया गया जहां चिंताजनक हालत में बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया था। वहीं थाना प्रभारी अबुजर हुसैन अंसारी ने बताया कि इस मामले में पकरी के कुछ लोगों पर मारपीट करने के आरोप में केस दर्ज किया गया था। महिला की मौत के बाद आरोपियों पर 302 के तहत कार्रवाई किया जायेगा।