
अवैध शराब को लेकर जिले में चलाए जा रहे विशेष अभियान में पुलिस को लगातार सफलता प्राप्त हो रही है। गुप्त सूचना के आधार पर बुनियादगंज थाना की पुलिस ने एक अवैध शराब के ठिकाने पर छापेमारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है। क्षेत्र के बैजनाथ सहाय सेन पटवाटोली से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विभिन्न कंपनियों के अलग-अलग ब्रांड के 135 लीटर व्हिस्की एवं 24 लीटर बीयर की बोतल बरामद हुई है। घटना की पुष्टि थानाध्यक्ष ने की है। बताया गया कि शराब की बरामदगी मोतीलाल तांती नामक एक व्यक्ति के मकान से की गई है।
लाइव मगध वरीय संवाददाता देवव्रत मंडल