वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल
मांझी एकता मंच के बैनर तले मंगलवार को गया के गांधी मैदान में एक बैठक आयोजित किया गया। बैठक में गया जिला के अंतर्गत विभिन्न प्रखंड से लोगों ने भाग लिया। बारी बारी से समाज के बुद्धिजीवी लोगों ने मांझी समाज के विकास हेतु अपने अनुभव प्रदान किया। इस बैठक में कई संगठन के अध्यक्ष लोग भी शामिल होकर अपनी अपनी बातें रखी। एकता मंच के नेतृत्व कर रहे लक्ष्मण मांझी ने बताया कि छोटे-छोटे संगठन एवं हमारे समाज के बुद्धिजीवी लोग को एक साथ होकर अपनी समाज के जिम्मेदारी लेना होगा, तभी समाज की हालात में सुधार एवं विकास संभव है। लक्ष्मण मांझी ने बुद्धिजीवी लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि हम लोगों के गांव मोहल्ला में जाकर लोगों को शिक्षा के प्रति स्वास्थ्य के प्रति रोजगार एवं वोट के प्रति जागरूक करना होगा। तभी समाज आगे बढ़ेगा। देवराज मांझी, अमेरिक मांझी, दिनेश मांझी, रामसेवक मांझी, रामअकवाल मांझी, सुमंत भारती, श्याम मांझी,शक्ति कुमार आदि बैठक में मौजूद रहे।