मगध लाइव संवाददाता प्रकाश कुमार
गया। लोयला कान्वेंट के विधार्थियों द्वारा दिवाली के मौके पर रंगोली बनाई। इस मौके पर लोयला कान्वेंट स्कूल के निदेशक विनोद कुमार वत्स ने बताया कि लोयला कान्वेंट चाकंद व गया के विधार्थियों ने दिवाली के मौके पर बहुत ही खूबसूरत रंगोली बनाई। रंगोली के माध्यम से आपसी प्रेम और भाईचारा का परिचय दिया और दीपक जलाकर अंधेरे रूपी अज्ञान को मिटाने का प्रण किया ताकि प्रकाश रूपी ज्ञान के माध्यम से जगत का कल्याण हो सकें। विधार्थियों ने आपस में दिवाली के अवसर पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। लोयला कान्वेंट सदा शिक्षा और अनुशासन के प्रति अग्रसर रहा है तथा साथ-साथ अन्य धार्मिक क्रियाओं में विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है।
दिवाली के दिन लोग घर के बार रंगोली सजाते हैं. ऐसा कहा जाता है कि घर के बाहर महालक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए विशेष रंगोली बनाई जाती है।
इस मौके पर डॉक्टर रंजीत कुमार सिंह सहित शिक्षक उपस्थित थे।