गया। रेलवे सुरक्षा बल के उपनिरीक्षक मोनिका सिंह, महिला आरक्षी रीना एवं प्रधान आरक्षी कुमार सिंह सभी रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गया, गया जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 3 पर गश्त कर रहे थे। उसी दौरान गाड़ी संख्या 02397 महाबोधि एक्सप्रेस प्लेटफार्म पर लगी हुई थी तथा यात्री चढ़ रहे थे। गश्ती दल ने देखा कि एक महिला जो अपने साथ 3 वर्ष का एक बच्चा लिए हुए हैं स्लीपर कोच में चढ़ने वाले यात्रियों के साथ भीड़ में घुसी हुई है। तभी अचानक वह महिला तेजी से ट्रेन से निकलकर प्लेटफार्म की ओर भागी। संदेह होने पर गश्ती दल ने उनका पीछा किया तो उसके पास से एक काले रंग का पिट्ठू बैग पाया। उसकी तलाशी लेने पर उसमें एक छोटा बदामी रंग का लेडीज पर्स पाया गया। जिसे जांच करने पर नगद 2445 रुपए, सेंट्रल बैंक का एक एटीएम कार्ड,दो अदद ताले की चाबी,एवं बैग के मालिक की पांच अदद पासपोर्ट साइज फोटो पाई गई। जिसके बारे में पूछताछ करने पर उक्त महिला घबरा गई तथा उसने बताया कि यह लेडीस पर्स उसने भीड़ में घुसकर एक महिला के बैग से चोरी किया है। तब तक महाबोधि एक्सप्रेस प्लेटफार्म से खुलकर जा चुकी थी। उक्त बरामद लेडीज पर्स में जो फोटो थी वह किसी महिला उपनिरीक्षक बिहार पुलिस की थी जिसके बारे में छानबीन करने पर पता चला कि उक्त उप निरीक्षक का नाम नेहा कुमारी है जो टाउन थाना डेहरी ऑन सोन में अभी प्रशिक्षु है। उसका मोबाइल नंबर प्राप्त कर उसे सूचित किया गया। बरामद सामानों की जब्ती सूची उपनिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल मोनिका सिंह द्वारा बनाई गई तथा महिला को गिरफ्तार कर एक लिखित प्रतिवेदन के साथ उचित कानूनी कार्रवाई के लिए राजकीय रेल पुलिस गया को सुपुर्द किया गया।
रिपोर्ट – प्रकाश कुमार संवाददाता लाइव मगध
