वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

महागठबंधन में शामिल सभी दलों के संयुक्त तत्वावधान में देश के किसानों के जायज मांगो को लेकर चल रहे आंदोलन के समर्थन में राज्यव्यापी प्रतिवाद मार्च का आयोजन किया गया। जिसमें वामदल सहित कांग्रेस, राजद के नेता, कार्यकर्ता भारी संख्या में शामिल हुए।
केंद्र की मोदी सरकार द्वारा किसान विरोधी कानून के खिलाफ देशभर के किसान मजदूर आक्रोशित है तथा इस कानून को खत्म करने की मांग को लेकर देश की राजधानी दिल्ली में विगत कई दिनों से आंदोलन कर रहे है, तो दूसरी ओर मोदी सरकार इन निहत्थे किसानों पर डंडे, लाठी एवम् पानी की बौछार कर रही है।
गया के आजाद पार्क से सी पी अाई, कांग्रेस, सी पी अाई ( एम ), माले, राजद के नेता कार्यकर्ता द्वारा किसानों के समर्थन में विशाल ” प्रतिरोध मार्च ” निकला जो टॉवर चौक पहुंच कर प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया।
पुतला दहन के बाद आयोजित सभा को सी पी अाई के जिला सचिव सीताराम शर्मा, कांग्रेस के विजय कुमार मिठू, सी पी अाई ( एम ) के पी एन सिंह, माले के निरंजन कुमार, राजद के जितेंद्र यादव, एपवा के रीता वर्णवाल, चंद्रिका प्रसाद यादव, अमरजीत कुमार, जवर्धन कुमार, टिंकू गिरी, शिव कुमार चौरसिया, सुनिल कुमार राम, बबलू राम, मो याहिया, प्रवीण पासवान,आदि ने संबोधित किया।