मगध लाइव वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

बिहार विधानसभा चुनाव के तहत गया जिले में चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रशासन द्वारा जारी निर्देश पत्र को नहीं लेने तथा स्कूल से अनुपस्थित रहने और स्पष्टीकरण का जवाब नहीं देने के मामले को गंभीरता से लेते हुए डीईओ मो. मुस्तफा हुसैन मंसूरी ने जिले के नौ प्रखंड के 35 शिक्षकों के खिलाफ एफआई आर करने का आदेश दिया है। विभागीय सूत्रों ने बताया कि जिले के टिकारी प्रखंड के 17 शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर का आदेश जारी किया गया है। इसमें एस एन सिन्हा कॉलेज टिकारी के रूटीन क्लर्क दुर्गेश कुमार, प्राथमिक विद्यालय गोपालपुर की राधिका कुमारी, प्राथमिक विद्यालय लोहानीपुर के रंजीत कुमार, प्राथमिक विद्यालय काशी बीघा के राहुल कुमार व धनन्जय कुमार, प्राथमिक विद्यालय गजाधरबीघा की उषा कुमारी व अलेश कुमार, प्राथमिक विद्यालय गोकुल बीघा के प्रशांत कुमार सिन्हा, प्राथमिक विद्यालय दिघौरा की सरिता कुमारी , रश्मि कुमारी व पुष्पा कुमारी, प्राथमिक विद्यालय मदारपुर की विमला कुमारी, प्राथमिक विद्यालय कपिया की रेनू कुमारी, प्राथमिक विद्यालय मैरवा की दीपमाला व प्रमिला कुमारी, प्राथमिक विद्यालय कुसेता के भूपेंद्र चौधरी, प्राथमिक विद्यालय लाव गढ़पर की रंजू कुमारी व चंचला कुमारी के खिलाफ एफआईआर के लिए बीईओ को निर्देश दिया गया है। इसी तरह बांके बाजार प्रखंड के भलुहार प्राथमिक विद्यालय के सुभाष कुमार आजाद, गुरुआ प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय खराती के चंद्रप्रकाश, फतेहपुर प्रखंड के बदायाँ मध्य विद्यालय की शिक्षिका वायदा नदा, मानपुर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय कमालपुर के संजय कुमार, मध्य विद्यालय बिछी के विनय कुमार गुप्ता, नगर प्रखंड के मध्य विद्यालय खटका चक के दीपक कुमार, बेलागंज प्रखंड के मध्य विद्यालय खनेटा की शिक्षिका आरती कुमारी, प्राथमिक विद्यालय नवगढ़ के इंद्रदेव प्रसाद, मध्य विद्यालय बिघरौरा की बेबी कुमारी व नूर सबा के खिलाफ एफआईआर का आदेश दिया गया है। इमामगंज प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय धारकुन की अनिता कुमारी, प्राथमिक विद्यालय दुबहल के संध्या सिन्हा ,मध्य विद्यालय तनकवार की अर्चना कुमारी, अतरी प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय छकरा के देवेंद्र कुमार, नगर निगम उत्तरी के कनीय प्राथमिक विद्यालय खरखुरा की प्रीति राय, राम रूचि कन्या इंटर विद्यालय के शिक्षक आनन्द कुमार सिंह व मध्य विद्यालय खरखुरा की सोनमती देवी के खिलाफ विद्यालय अवर निरीक्षक को निर्देश दिया गया है।