
प्रकाश कुमार
गया। विश्व हिंदू परिषद की ओर से प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता विश्व हिंदू परिषद के गया महानगर अध्यक्ष श्री महेश प्रसाद सिन्हा “अधिवक्ता ” ने की। उन्होंने आगामी चुनाव महापर्व की दृष्टि से कार्यकर्ताओं को संबोधित किया,और कहा कि आगामी 28 अक्टूबर को संपन्न होने वाले प्रथम चुनावी चरण में मतदाता राष्ट्रीय कर्तव्य समझ कर मतदान अवश्य करें l विश्व हिंदू परिषद के दक्षिण बिहार प्रान्त सामाजिक समरसता प्रमुख श्री आशीष अग्रवाल ने अपने सभी कार्यकर्ता से आग्रह किया की सभी केंद्रों पर शत प्रतिशत मतदान के लिए पूरी शक्ति के साथ लगें। विश्व हिंदू परिषद जनता से आह्वान करती है की लोभ लालच में आकर गलत उम्मीदवार को मतदान ना करें । मतदान राष्ट्र हित में हो । विश्व हिंदू परिषद ने सदा से ही यह कहा है कि विश्व हिंदू परिषद किसी भी राजनीतिक पार्टी के लिए कार्य नहीं करती है, जो हिंदू हित की बात करता है जनता उसे समर्थन देती है । बिहार में बिगत कई वर्षों से धर्मान्तरण अप्रत्याशित रूप से बढ़ा है। लव जिहाद के माध्यम से विधर्मियों द्वारा सैकड़ो हिन्दू कन्याओ का धर्मान्तरित किया गया।बिहार में धड़ल्ले से गौहत्या होती है। बिगत के दिनों में मन्दिरो पर खतरा बढ़ा है। पुजारी की हत्या होना, मन्दिर से मूर्ति चोरी होना रोज की घटना बन गयी है सीमांचल जिलो के माध्यम से लाखों की संख्या में बिहार में बंग्लादेशी घुसपैठ हो रहा है। हिन्दू की बात करने वाले कार्यकर्ताओ को झूठे मुकदमो में फंसाया जा रहा। ऐसे विषय बिहार प्रदेश के लिए ज्वलंत मुद्दे हैं इन मुद्दों के लिए कार्य करने वाले उम्मीदवार इस चुनावी संग्राम में अवश्य जीत कर आएंगे। अतः विश्व हिंदू परिषद जनता से आग्रह करती है कि हिन्दू हित व राष्ट्र हित का कार्य करने वाले उम्मीदवार के पक्ष में अवश्य मतदान करें। साथ ही मुंगेर में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई घटना की हम लोग भर्तस्ना करते है और दोषियो पर शीघ्र कार्यवाही हो l प्रेस वार्ता में विश्व हिन्दू परिषद महानगर सह मंत्री अजय सिंह एवं विभाग अर्चक परोहित प्रमुख प्रेम नाथ टैया भी उपस्थित रहे l