
आलोक रंजन की रिपोर्ट
अनुमंडल के कोंच थानांतर्गत पाली गांव स्थित तालाब में रविवार को मछली मारने के दौरान एक मछुआरा की मौत हो गई। मृतक 60 वर्षीय लखन मल्लाह पंचानपुर ओपी के भगवानपुर टोला खारपर का रहने वाला था। घटना की सूचना पर पहुंची कोंच पुलिस ने जिला से गोताखोर को बुला कर शव निकालने की कोशिश की। परंतु शाम तक शव को बरामद नहीं किया जा सका। जिसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और प्रशासन पर शिथिलता व निष्क्रियता बरतने का आरोप लगाते हुए पाली गांव के पास गया-गोह मार्ग को जाम कर दिया। लोग शव की तलाशी तक घटनास्थल पर पुलिस के कैम्प करने की मांग कर रहे थे। जिसके बाद मौके पर मौजूद बीडीओ प्रदीप चौधरी, कोंच थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार, मुखिया निवास वर्मा, पैक्स अध्यक्ष अनिल वर्मा, प्रत्यूष मिश्रा आदि ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर कर सड़क जाम को हटवाया। थानाध्यक्ष ने बताया कि जिला से दो गोताखोर को बुलाया गया था लेकिन सफलता हाँथ नही लगी। मृतक के परिजन की मांग पर लिखित आश्वासन देते हुए घटनास्थल पर पुलिस कैंप कर रही है। बीडीओ प्रदीप चौधरी ने बताया कि एसडीआरएफ टीम को सूचना दी गयी है। सोमवार की सुबह एसडीआरएफ टीम शव ढूंढने का काम करेगी।