भोजन चालू करने सहित अन्य मांगों को लेकर बिहार राज्य कुष्ठ कल्याण समिति ने दिया धरना

मगध प्रमंडल के इकलौते गौतम बुद्ध कुष्ठ आश्रम सह अस्पताल में मरीजों को सरकार की ओर से मिलने वाला भोजन बुधवार से बंद कर दिया गया। जिससे यहां के मरीजों के सामने विकट समस्या उत्त्पन्न हो गई है। यहां के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रघुराज शर्मा ने बताया कि प्रकाश ट्रेडर्स नामक फर्म के द्वारा आज से मरीजों को भोजन नहीं दिया जा रहा है। इधर, मरीजों का भोजन व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने व अन्य कई मांगों को लेकर बिहार राज्य कुष्ठ कल्याण समिति मरीजों को लेकर एकदिवसीय धरना पर बैठ गए। समिति के प्रदेश अध्यक्ष डॉ विनोद कुमार मंडल ने बताया कि आवंटन के अभाव में संवेदक द्वारा यहां के मरीजों को भोजन मिलना बंद हो गया है। इससे मरीजों के समक्ष विकट समस्या उत्त्पन्न हो गई है। उन्होंने बताया इस समस्या से यहां के चिकित्सा पदाधिकारी सहित जिले के वरीय अधिकारियों को अवगत कराते हुए भोजन चालू कराने की मांग के अलावा अस्पताल परिसर में शौचालय, पीने का पानी की व्यवस्था करने, जर्जर भवन को मरम्मत करने, मरीजों के लिए बेड, चादर मुहैया कराने आदि की मांग को लेकर एकदिवसीय धरना के माध्यम से प्रशासन व सरकार का ध्यानाकृष्ट कराया गया है। उन्होंने बताया जिन मरीजों के नाम काट (डिस्चार्ज) कर दिया गया था। जिलाधिकारी ने उन मरीजों को फिर से भर्ती कराने का निर्देश दिया तो यहां के चिकित्सा पदाधिकारी ने भर्ती कर लेने का काम शुरू कर दिया है। परंतु अन्य मांग को शीघ्र पूरा करने का अनुरोध जिले के वरीय अधिकारियों से की गई है। धरना प्रदर्शन में श्री मंडल के अलावा परमानंद सिंह, जदयू नेता हेबलु पांडेय, भरत साव, मो.इकराम सहित कई महिला व पुरूष मरीज भी शामिल थे।
रिपोर्ट – देवब्रत मंडल वरीय संवाददाता लाइव मगध