
राज इंटर स्कूल के मैदान में गुरुवार को आयोजित मगध पैंथर गया और यंग ब्याॅज टिकारी के बीच क्रिकेट मैच में मगध पैंथर ने टिकारी की टीम को 77 रनों से हरा पराजित कर दिया। मैच में बेहतर प्रदर्शन के लिए मगध पैंथर टीम के रोहित कुमार सिंह को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
मैच की शुरुआत राज इंटर स्कूल के शरीरिक शिक्षक राहुल कुमार सिन्हा और एनसीसी के एनओ चंदन कुमार द्वारा खिलाड़ियों के परिचय से हुआ। उसके बाद टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मगध पैंथर की टीम 27 ओवरों में 151 रन बनाकर सिमट गई। मगध पैंथर की ओर से चितरंजन ने 29, कुणाल ने 25 और कपिल ने 22 रनों का योगदान दिया। टिकारी की ओर से भूषण, लकी और सुधीर चौधरी ने दो-दो विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टिकारी की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पांच रनों पर तीन विकेट गवां दिए। उसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा और पूरी टीम 74 रनों पर ही सिमट गई। इस प्रकार मगध पैंथर की टीम 77 रनों से विजयी रही। पैंथर टीम के खिलाड़ी रोहित ने पांच विकेट चटकाया और मैन ऑफ द मैच का पुरुष्कार अपने नाम कर लिया। मैच में शानदार जीत के लिए पूलास्का शर्मा, संजय कुमार सिंह, मुकेश सिन्हा, पैंथर क्लब के कोच असद शाहीन ने टीम के खिलाड़ियों को बधाई दी है।
रिपोर्ट- आलोक रंजन, लाइव मगध संवाददाता ,टिकारी