आलोक रंजन
शहर स्थित मगध इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में मंगलवार को अनुमण्डलीय अस्पताल प्रशासन द्वारा कोरोना सह स्वास्थ्य जाँच कैम्प का आयोजन किया गया। अस्पताल के चिकित्सक डॉ सुरेंद्र कुमार मिश्र के नेतृत्व में टीम में शामिल स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा विद्यालय के सभी शिक्षकों, कर्मियों के साथ 9वीं, 10वीं एवं 11 वीं कक्षा के छात्रों का रैपिड एंटीजन किट से कोरोना जाँच किया। जाँच में सभी का रिपोर्ट निगेटिव आया। जाँच टीम में अस्पताल के लैब टेक्नीशियन विकास कुमार, वार्ड अटेंडेंट उमाशंकर शर्मा, एएनएम संगीता कुमारी एवं शम्भू शरण शामिल थे। विद्यालय के निदेशक सुधीर कुमार ने जाँच में शामिल स्वास्थ्य अधिकारियों के प्रति आभार प्रकट किया।
