लाइव मगध संवाददाता आलोक रंजन,टिकारी


टिकारी कुर्था मार्ग में मउ पेट्रोल पंप के पास तीखी मोड़ पर स्कार्पियो और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतना जबरदस्त था कि बाइक चालक जम्प कर स्कार्पियो के इंजन के ऊपर आ गया और शीशा से टकराने के बाद सड़क पर आ गिरा। टक्कर के कारण हेलमेट से दाहिने साइड का शीशा फुट गया। बाइक पर सवार उसका एक रिश्तेदार भाई भी गंभीर रूप से जख्मी हो गये। बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद स्कार्पियो चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से दोनो जख्मी लोगों को अनुमंडलीय अस्पताल टिकारी में भर्ती कराया गया। जंहा जख्मी की हालत गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद एनएमसीएच गया रेफर कर दिया गया। जख्मी की पहचान मउ निवासी विनोद भगत के पुत्र दीपक कुमार(18 वर्ष) और नरही पिरही गांव के धीरेंद्र पंडित(22 वर्ष) के रूप में हुई।
मउ ओपी अध्यक्ष रंजन चौधरी ने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने घटनस्थल से चारपहिया वाहन एवं बाइक को जब्त कर मामले की छानबीन कर रही है।