
टिकारी संवाददाता आलोक रंजन
मतदान के दौरान बुधवार को भोरी मतदान केंद्र पर हुए हमले को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी सुमन्त कुमार ने टिकारी थाना में लिखित शिकायत की है। थानाध्यक्ष को दिए गये आवेदन में कहा गया है कि भोरी स्थित बुथ संख्या 322 एवं 323 पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा बुथ का दरवाजा बंद कर वोट पोल किया जा रहा था। मतदान की गलत प्रक्रिया पर सवाल करने पर वंहा मौजूद कुछ असामाजिक लोगो द्वारा गाली गलौज एवं धक्का मुक्की के साथ वाहन को क्षतिग्रस्त किया गया। सुमन्त ने यह भी जिक्र किया है कि शिकायत करने के बावजूद भी अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नही किया गया। सुमन्त ने अपने आवेदन के माध्यम से थानाध्यक्ष से दोषी लोगों के विरुद्ध करवाई करने और उक्त बूथ का मतदान रद्द कर पुनः मतदान कराने की माँग की है। आवेदन की प्रतिलिपि आईजी, एसएसपी एवं डीएसपी को भी दी है।