मगध लाइव संवाददाता गौरव सिंह

अतरी प्रखंड क्षेत्र जगदीश चंद्र उच्च विद्यालय के प्रांगण सोमवार को भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव जदयु प्रत्याशी मनोरमा देवी के पक्ष में मतदान करने के लिए जनता से अपील किया। खेसारी लाल यादव ने बताया कि जब मैं गाना गाने के लिए शुरुआत किया किया था तो उस समय स्वर्गीय बिंदी चाचा ने मुझे एक कार्यक्रम में बुलाया था। और उस कार्यक्रम में उन्होंने मुझे इतना पैसा दिया था की मैं अपने दूसरा गाना का कैसेट उन्ही के दिये हुए पैसा से बनाया था। अपना नजदीकी होने के चलते आपलोग से मैं अपनी मनोरमा चाची के लिए आपलोग से वोट मांग रहे हैं। उन्होंने गाना गाकर जनता को खुश किया और तीर छाप पर बटम दबाकर भारी मतों से विजय बनाने के लिए लोगों से विनती किया।