संवाददाता धीरज कुमार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को अपने पटना स्थित 1अणे मार्ग नेक संवाद में विधि व्यवस्था से संबंधित उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। इस समीक्षा के दौरान गया में डीएम अभिषेक सिंह व अन्य वरीय अधिकारी संवाद में हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2006 में जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी। उस दौरान आने वाले ज्यादातर मामले भूमि विवाद से जुड़े थे। उन्होंने बताया उसके आंकलन के आधार पर यह जानकारी मिली कि 60 प्रतिशत से ज्यादा झगड़ों का कारण भूमि विवाद ही है। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि जमीन से संबंधित आपसी विवाद को खत्म करने के लिए महीने में एक बार जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक, 15 दिनों में एक बार एसडीओ और एसडीपीओ तथा सप्ताह में एक दिन अंचल अधिकारी एवं थानाध्यक्ष निश्चित रुप से बैठक करें। शनिवार के दिन चौकीदार परेड में चौकीदार गांव से जुड़ी समस्याओं की जानकारी थाने में दें। अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष उसके समाधान के लिए तेजी से कार्य करें। सभी थाना क्षेत्रों में रात्रि गश्ती के साथ-साथ नियमित गश्ती भी सुनिश्चित करने व शराबबंदी को पूर्णतया सफल बनाने के लिए कार्रवाई सुनिश्चित करें।