वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

किसान आंदोलन और किसान संगठनों के आह्वान पर 8 दिसम्बर को भारत बंद को सफल करने के लिए बंद के पूर्व संध्या 7 दिसंबर को महागठबंधन में शामिल दलों भाकपा-माले, भाकपा, माकपा,राजद, कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों ने गया शहर में विशाल मशाल जुलूस निकाला और बंद को सफल करने का अपील जनता से की। महागठबंधन के नेताओं ने कहा कि केन्द्र की एनडीए गठबंधन की मोदी-शाह सरकार नया कृषि कानून किसानों को कारपोरेटों का गुलाम बनाने वाली है और कृषि व्यवस्था तबाह होगा। सरकार किसानों को वार्ता में उलझाना बंद करे, किसानों की मांगों को अविलंब पुरा करें। मशाल जुलूस समाहरणालय स्थित अम्बेडकर पार्क से निकलकर जीबी रोड,केपी रोड होकर टावर चौक पहुंचा।मशाल जुलूस का नेतृत्व भाकपा-माले जिला सचिव निरंजन कुमार, महिला नेत्री रीता बरनवाल, रामचंद्र प्रसाद,सुदामा राम,भाकपा के मसूद मंजर,मो•याहिया,शहरुउद्दीन, माकपा के पीएन सिंह,मो•शमीम,जयबर्दन,राजद जिलाध्यक्ष मो•नेजाम, महानगर अध्यक्ष जितेंद्र कुमार यादव, बेलागंज विधायक सुरेन्द्र प्र•यादव, कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद यादव,गया शहरी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी रहे डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव, युगल किशोर सिंह,विजय कुमार मिठू समेत महागठबंधन के सैकड़ों नेताओं ने किया। जुलूस में शामिल नेताओं ने 8 दिसंबर भारत बंद को सफल करने के लिए सभी व्यवसायिक संघों ,चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स,मोटर-वाहन चालक संघों,टेम्पू व ई-रिक्शा यूनियनों से अपील किया।