वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन शाखा गया के द्वारा निर्णय लिया गया कि भारत सरकार का श्रम विरोधी तथा कृषि बिल में बदलाव के निर्णय के खिलाफ अखिल भारतीय किसान संगठन द्वारा आहूत 8 दिसंबर को संपूर्ण भारत बंद में ईसीआरकेयू गया शाखा भी भाग लेगी। बंद को अपना समर्थन देगी। यह जानकारी यूनियन के गया शाखा के मीडिया प्रभारी उत्तम कुमार ने दी है। ईसीआरकेयू गया शाखा सचिव विजय कुमार ने बताया कि भारत सरकार श्रम विरोधी कानून एवं नए कृषि बिल को जबरदस्ती थोपने की कोशिश कर रही है। ईसीआरकेयू के कार्यकारी अध्यक्ष हाजीपुर मिथिलेश कुमार ने बताया कि ट्रेड यूनियन होने के नाते अखिल भारतीय स्तर पर एआईआरएफ एवं उसके जोनल इकाइयों ईस्ट सेंट्रल रेलवे में ईसीआरकेयू गया शाखा के अलावा पूरे हाजीपुर जोन भी अपना सहयोग एवं समर्थन देगी।