वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल
नए डीआरएम राजेश कुमार पांडे ने कार्यभार ग्रहण किया तो निवर्तमान पंकज सक्सेना को दी गई विदाई

पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेल मंडल के नवागंतुक मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय ने आज मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में कार्यभार ग्रहण कर लिया। कार्यालय के सभाकक्ष में आज एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान नए मंडल रेल प्रबंधक का औपचारिक स्वागत किया गया एवं पूर्व मंडल रेल प्रबंधक पंकज सक्सेना को विदाई दी गई। राजेश कुमार पांडेय भारतीय रेल सेवा के 1989 बैच के अधिकारी हैं। राजेश कुमार पांडेय की पहली तैनाती बरौनी में असिस्टेंट सिगनल एंड टेलीकॉम इंजीनियर के पद पर हुई थी तथा पूर्व मध्य रेल के अंतर्गत समस्तीपुर मंडल में अपर मंडल रेल प्रबंधक भी रह चुके हैं। तिवारीपुर (बड़े काजीपुर) के रहने वाले राजेश कुमार पांडेय की आरंभिक शिक्षा गोरखपुर में हुई है तथा मदन मोहन मालवीय इंजीनियरिंग कॉलेज, गोरखपुर से बीई (इलेक्ट्रॉनिक्स) एवं आईआईटी, दिल्ली से ऑप्टो इलेक्ट्रॉनिक्स एंड ऑप्टिकल कम्युनिकेशन में एमटेक किया है। आज की बैठक के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक-l राकेश कुमार रोशन तथा अपर मंडल रेल प्रबंधक-ll अतुल कुमार सहित सभी शाखा अधिकारी उपस्थित रहे।