धीरज गुप्ता की रिपोर्ट

गया में भारतीय पत्रकार उत्थान संघ की बैठक आज गया के स्थानीय गांधी मैदान ग्राउंड में की गई है । बैठक में उपस्थित पत्रकारों ने जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी द्वारा प्राधिकार पत्र बनाए जाने में की गई अनदेखी पर विस्तृत चर्चा की गई थी । इस बैठक में भारतीय संस्कृति में मनाया जाने वाला पर्व दीपावली एवं लोक आस्था का पावन पर्व छठ पूजन को लेकर संध्या अर्घ्य को प्रसाद वितरण एवं प्रातः अर्घ्य में अंत सलिला फल्गु में सफाई की व्यवस्था का निरीक्षण के साथ आगंतुकों को सेवा के लिए कैंप का निर्णय लिया गया है । इस बैठक में सुधाशु,धीरेन्द्र कुमार,दिनेश पंडित,सुफी,अविनाश आदी काफी संख्या में पत्रकार उपस्थित थे।