वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

पिछले दिनों हुई किशोरी की हत्या की जांच सीबीआई से कराने की मांग
भाकपा माले राज्य कमिटि सदस्य सह ऐपवा जिला सचिव रीता के नेतृत्व मे बेलागंज के छकौरी बिगहा गांव का दौरा कर पीडि़त परिवार से मिलकर वस्तुस्थिति का मुआयना किया । जांच टीम में बेलागंज के प्रखण्ड सचिव मुद्रिंका राम, जिला कमिटि सदस्य रामचंद्र प्रसाद, कृषणा प्रसाद सिह ,मनोज पासवान प्रखंड कमिटि सदस्य शामिल थे।
मृतका की मां रीवा देवी से मिलकर घटना की जानकारी ली। जिसने बताया कि बेटी का चेहरे पर नोचने मारने का निशान था और सिर का कुछ बाल उखाडा़ हुआ था। बाल को थाने में भी जमा किया है। अंगवस्त्र की डोरी से गला बांधकर हत्या की गई है। शिकायत है की घटना की जानकारी पुलिस को सुबह 9 बजे दी गई। जबकि पुलिस 12 बजे के बाद पहुंची। मृतक के पिता कारू सिंह भूमिहीन और छोटा बंटाईदारटे है। उन्होंने टीम को बताया कि यदि सरकार घर में शौचालय बनवा देती तो बेटी के साथ ऐसा नहीं होता। ऐपवा नेत्री रीता ने कहा कि नीतीश-मोदी की सरकार में दुष्कर्मियों का मनोबल काफी बढा़ हुआ है। थोडा़ भी उनमें डर नहींं है।
मुद्रिंका राम ने कहा कि पुलिस का यह कथन अखबारो में छपा है कि मृतका के साथ दुष्कर्म नहीं हुआ है, जो बिल्कुल निंदनीय और निरधार है। उन्होंने दावे और विश्वास के साथ कहा है कि बच्ची के साथ पहले रेप हुआ। बाद में अपराधियों के नाम उजागर होने के कारण उसकी हत्या की गई है। टीम ने मांग की है कि बिहार में बढते बालतकार और अपराध पर रोक लगया जाए, इस घटना की जांच C.B.I से कराई जाए, दोषियो को अविलंब गिरफ़्तार किया जाए, पीड़ित निर्धन परिवार को तत्काल आथिर्क सहायता, आवास और पूरे गांव में नल जल व नाली और शौचालय का निर्माण कराया जाए।