डुमरिया संवाददाता दिवाकर मिश्रा

डुमरिया थाना क्षेत्र के पास शुक्रवार के दिन नक्सलियों के पोस्टर गिराया गया। मांडर बाजार के पास, मझौली और कोल्हुवार मोड़ के समीप नक्सलियों के द्वारा हस्तलिखित पोस्टर डुमरिया पुलिस ने बरामद किया गया।
हस्तलिखित पोस्टर में माओवादियों ने लिखा 2 दिसंबर से लेकर 8 दिसंबर तक सप्ताह भर पूरे राजनीतिक जोश खरोश के साथ जनमुक्ति छापामार सेना (पीएलजीए) की 20वीं वर्षगांठ नई उमंग के साथ मनाएंगे। फासीवादी के खिलाफ लड़ने हेतु पीएलजीए में शामिल होकर जन युद्ध तेज करें, अमेरिकी साम्राज्यवाद के आका के निर्देश पर ब्राह्मणवाद ,हिंदुत्व फासीवाद ,मोदी सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं आक्रामक रणनीति मिशन समाधान का घमसान की राजनीति के जरिए परास्त करने, दुश्मन का खुफिया व एसपीओ नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए जनता की सेना है जनता का सेवक है, पीएलजीए के वर्षगांठ के मौके पर मजदूर किसान व प्रबुद्ध नागरिकों को क्रांतिकारी अभिवादन सहित कई लाइन लिखी थी। हालांकि शुक्रवार को दोपहर डुमरिया पुलिस को पत्रकारों के द्वारा सूचना मिलने पर सभी पोस्टर को जप्त किया गया।डुमरिया थाना अध्यक्ष बिमल कुमार ने बताया कि जानकारी मिली है नक्सली पोस्टर को जब्त कर ली गई है।