वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

डिप्टी मेयर ने कहा- काम में लापरवाही दिखी तो नपेंगे सभी, सड़क पर बालू छरी दिखे तो फौरन जुर्माना भरवाएं
शहर की साफ-सफाई व्यवस्था को और सुदृढ़ करने को लेकर गुरुवार को गया नगर निगम सभागार में मेयर वीरेन्द्र कुमार उर्फ गणेश पासवान की अध्यक्षता में सभी जमादारों के साथ समीक्षा बैठक हुई। बैठक में डिप्टीमेयर अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव, नगर आयुक्त सावन कुमार, सफाई नोडल पदाधिकारी शैलेंद्र सिन्हा सहित अन्य मौजूद थे।डिप्टी मेयर ने सभी जमादारों से शहर में सफाई व्यवस्था बहाल की जानकारी ली। इसे और सुदृढ़ करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि बड़े शहरों की तर्ज पर गया शहर की साफ-सफाई की व्यवस्था बहाल की जाए। निगम के पास पर्याप्त संसाधन हैं बावजूद सही तरीके से सफाई नहीं होना चिंता का विषय है। उन्होंने जमादारों से पूछा कि व्यवस्थित तरीके से सफाई क्यों नहीं हो पा रही है। उन्होंने कहा वार्डों में सफाई कार्य की मॉनिटरिंग की जरूरत है। उन्होंने कहा कार्य मे लापरवाही पर सभी नपेंगे। साफ-सफाई में खानापूर्ति नहीं चलेगी। समय से कार्य पूरा करें। डिप्टी मेयर ने कहा कि शहर की साफ सफाई के लिए आम नागरिकों सहयोग अपेक्षित है। सफाई से जुड़े संबंधित अधिकारियों को कहा कि जागरूकता अभियान के तहत वार्डवार सभी मोहल्लों के लोगों को जागरूक करें। सभी को समझाए कि सूखा-गीला कचरे को अलग-अलग डस्टबिन में डालें। नगर आयुक्त सावन कुमार ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर साफ सफाई की व्यवस्था पूरी तरह से सुदृढ़ हो जाना चाहिए। उन्होंने सभी जमादार से कहा जिस वार्ड में कूड़े का ढेर लगा रहता है उसकी पूरी सूची दें। जमादार पूरे वार्ड में घूमें। जहां वार्ड में डस्टबिन की जरूरत है उसकी सूची उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा जिस वार्ड में सड़क पर बालू व स्टोन चिप्स दिखे, उसी क्षण संबंधित व्यक्ति से जुर्माना वसूलें।