संवाददाता प्रकाश कुमार

धनबाद रेल मंडल से रेलवे के ई- टिकट काटने हेतु सीरियल मैंगो अवैध सॉफ्टवेयर मोब. 9570176037 के जांच हेतु प्रभारी निरीक्षक कोडरमा को आदेशित किया गया था। जिसके अनुपालन में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट कोडरमा द्वारा प्राप्त मोबाइल का सीएएफ निकलवाया गया। उक्त नम्बर सत्यजीत जायसवाल उर्फ छोटू पिता सूर्यदेव प्रसाद साकिन भाँदोडीह वार्ड न- 17 थाना तिलैया जिला कोडरमा पाया गया। जिसके तहत भदौडीह स्थित जायसवाल मोबाइल रिचार्ज सेन्टर में RPF कोडरमा द्वारा स्थानीय थाना तिलैया के सहयोग से छापामारी की गई। उपरोक्त दुकानदार के कब्जे से प्राप्त डैस्कटॉप को चेक करने पर पर्सनल यूजर आईडी का इस्तेमाल कर पूर्व की यात्रा हेतु काटे गए कुल 12 अदद ई टिकट बरामद किया गया। जिसकी कीमत Rs.17572/- है। जब दुकानदार के दो paytm नंबर को खंगाला गया तो पर्सनल यूजर id का उपयोग कर उससे 110 ई टिकट का अवैध कारोबार का लेनदेन पाया गया। जिसका मूल्य Rs 2,77,052/- है। इस तरह दुकानदार के कब्जे से कुल 2,94,724 रुपये e- टिकटों का अवैध कारोबार पाया गया। लिहाजा दुकानदार को अवैध सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर रेल टिकट की बुकिंग के जुर्म में गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त घटना के बाबत प्राप्त शिकायत के आधार पर RPF पोस्ट कोडरमा पर मुकदमा U/S 143 रेल अधिनियम के तहत सत्यजीत जायसवाल के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। इस कांड की जांच उपनिरीक्षक अंकुर कुमार करेंगे।