
मिलिट्री इंटेलीजेंस गया और 159 सीआरपीएफ के संयुक्त नेतृत्व छापेमारी, हथियार सहित कई सामग्री बरामद
गया।मिलिट्री इंटेलीजेंस के सूचना के आधार पर रविवार की अहले सुबह मिलिट्री इंटेलीजेंस गया और 159 सीआरपीएफ के संयुक्त नेतृत्व में इमामगंज थाना क्षेत्र के पररीया जंगल में छापेमारी कर नक्सलियों के छिपाये गए दो देशी पिस्टल 8 एमएम का एएमएन 07,एएमएन 05 फर्ड केस 03,एएमएन पाउंच 02, राइफल सीलिंग 02, पेंसिल सेल 06, नक्सली पर्चा सहित अन्य सामग्री बरामद की गई है।

लाइव मगध संवाददाता प्रकाश कुमार